Home झारखण्ड लोहरदगा सेविकाओं व सहियाओं का प्रशिक्षण संपन्न

सेविकाओं व सहियाओं का प्रशिक्षण संपन्न

0
सेविकाओं व सहियाओं का प्रशिक्षण संपन्न

सेन्हा. प्रखंड स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय सभागार में शुक्रवार को समर कैंप प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण में आंगनबाड़ी सेविकाओं और स्वास्थ्य सहियाओं को आगामी जून माह से प्रारंभ होने वाले समर कैंप की तैयारियों को लेकर दिशा- निर्देश दिये गये. प्रशिक्षण का नेतृत्व महिला पर्यवेक्षिका सुषमा कुजूर ने किया. उन्होंने कहा कि समर कैंप का मुख्य उद्देश्य कुपोषित बच्चों की पहचान, देखभाल और उपचार सुनिश्चित करना है. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पोषाहार वितरण के दौरान उनकी रुचि, खानपान की आदतें और शारीरिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने को कहा. सुषमा कुजूर ने कहा, बच्चों का वजन नियमित रूप से जांचें, यदि किसी बच्चे में कुपोषण के लक्षण दिखाई देते हैं और घर पर देखभाल संभव हो, तो चार माह तक घर पर बेहतर देखरेख करें. सुधार नहीं होने की स्थिति में अगले चार माह तक विशेष ध्यान दें और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र भेजें. उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि कुपोषित बच्चों की सूची बनाकर उनका पंजीयन किया जाये और सभी के लिए समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. बच्चों की भूख की स्थिति, शारीरिक विकास और मानसिक स्वास्थ्य पर भी विशेष नजर रखने की बात कही गयी. प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित सेविकाओं और सहियाओं को प्रोत्साहन और प्रबंधन से संबंधित कई व्यावहारिक जानकारियां दी गयीं. मौके पर शकुंतला देवी, नीलम माधुरी, सलीका खातून, शांति उरांव, पारस मनी उरांव, पूनम मिंज, मालती कुमारी, उषा उरांव, नीलिमा टोप्पो, सुशीला देवी समेत दर्जनों आंगनबाड़ी सेविकाएं और स्वास्थ्य सहिया मौजूद रहीं. प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से उपस्थित कर्मियों में कुपोषण से लड़ने के प्रति जागरूकता बढ़ी है और सभी ने मिलकर इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version