कुड़ू में वर्षों से एक ही पंचायत में जमे रोजगार सेवकों का तबादला

कुड़ू में वर्षों से एक ही पंचायत में जमे रोजगार सेवकों का तबादला

By SHAILESH AMBASHTHA | July 19, 2025 8:55 PM
an image

कुड़ू़ मनरेगा के तहत लंबे समय से एक ही स्थान पर कार्यरत रोजगार सेवकों का तबादला प्रभारी बीडीओ सह सीओ मधुश्री मिश्रा द्वारा किया गया है. साथ ही सभी नवपदस्थापित रोजगार सेवकों को एक अगस्त तक नये पंचायत में योगदान देने का निर्देश जारी किया गया है. बताया गया कि कई रोजगार सेवक पदस्थापना काल से एक ही पंचायत में जमे हुए थे जिससे आमजनों को असुविधा हो रही थी. इस संबंध में प्रभारी बीडीओ को कई बार शिकायतें मिल चुकी थीं. आमजनों की शिकायतों और मनरेगा से संचालित विकास योजनाओं को गति देने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गयी है. हालांकि, कुछ रोजगार सेवक पुराने पंचायत में ही दोबारा पोस्टिंग कराने में सफल रहे हैं. तबादले में मो असदुल्ला को सुंदरू, नूतन टोप्पो को कोलसिमरी, रजनी लकड़ा टाटी, लक्ष्मण देव उरांव जीमा, मुकेश कुमार ककरगढ़, मो शमसुल बड़की चांपी, सुकरा धान सलगी, रूपांजलि कुमारी कुड़ू, संदीप यादव लावागांई, दिनोज राम उडुमुड़ू, श्रीवास्तव भगत पंडरा, सुदर्शन भगत चंदलासो, रजनी मिंज चीरी और ममता देवी को जिंगी भेजा गया है.प्रभारी बीडीओ ने बताया कि निर्धारित समय तक योगदान नहीं देने वाले रोजगार सेवकों पर कार्रवाई को लेकर जिला प्रशासन को पत्राचार किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version