दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि, कुड़ू में शोक की लहर

दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि, कुड़ू में शोक की लहर

By SHAILESH AMBASHTHA | August 4, 2025 9:55 PM
an image

कुड़ू. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद रहे दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर कुड़ू प्रखंड में शोक की लहर है. प्रखंड के विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों तथा सामाजिक संगठनों ने शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बड़की चांपी में प्रधानाचार्य मनोहर मोदी के नेतृत्व में शोक सभा हुई. पीएम श्री राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी में प्रधानाचार्य अली रजा अंसारी, राजकीय बुनियादी विद्यालय कुड़ू में प्रधानाचार्य धर्मदेव प्रसाद, डिवाइन पब्लिक स्कूल चंदलासो में निदेशक ज्ञानगंगा सिंह, तथा होली फेथ पब्लिक स्कूल टिको में निदेशक अशोक मिश्रा के नेतृत्व में श्रद्धांजलि दी गयी. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में भी दो मिनट का मौन रखकर गुरुजी की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गयी. शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में भाजपा नेता धीरज प्रसाद, विश्वजीत भारती, कांग्रेस नेता ऐनुल अंसारी, तनवीर गौहर, आजसू नेता ओमप्रकाश भारती, प्रमेश्वर महतो सहित कई राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे. गुरुजी के योगदान को याद करते हुए लोगों ने उन्हें झारखंड का सच्चा जननायक बताया. शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी

लोहरदगा. झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश चौरासी पंचायत के अध्यक्ष हाजी अफसर कुरैशी ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन आदिवासियों, वंचितों और पिछड़ों की आवाज थे. उनका निधन झारखंड ही नहीं, पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है. उनकी विचारधारा सदैव जीवित रहेगी. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version