सेन्हा. सेन्हा थाना क्षेत्र के धरधरिया जल प्रपात में 3 मई 2011 को नक्सली हमले में 11 जवान शहीद हो गये थे. जिन्हें तीन मई शनिवार को याद करते हुए पुलिस निरीक्षक सुधीर कुमार साहु के नेतृत्व में सेन्हा थाना स्थित धारधरिया जल प्रपात प्रारूप के समीप दो मिनट का मौन धारण वीर जवानों को कर याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.वही पुलिस निरीक्षक सुधीर कुमार साहु ने कहा कि 3 मई 2011 को सेन्हा थाना क्षेत्र स्थित धरधरिया जल प्रपात के समीप नक्सली हमले में जिला पुलिस बल के हवलदार चंद्र शेखर सिंह,जवान दिनेश महतो, प्रमोद कुमार राय, लालचिक बड़ाइक, राजेश कच्छप सहित सीआरपीएफ के 6 जवान उग्रवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गये थे. इन जवानों के शहीद होने से पुलिस बल मजबूत हुआ जिसके कारण आज लोहरदगा नक्सल मुक्त की कगार की ओर है.ये वीर जवान हम सभी के प्रेरणा स्रोत है.जिन को हमेशा याद रखा जायेगा. नक्सली हमला में घायल जवान जमशेद खान को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें