लो…अधूरा पुल बना कैरो वासियों के लिये परेशानियों का कारण

कैरो प्रखंड के नंदिनी नदी में पुल निर्माण कार्य कई वर्षों से अधूरा है.

By VIKASH NATH | July 11, 2025 7:13 PM
feature

फोटो:-अधूरा पुल कैरो. कैरो प्रखंड के नंदिनी नदी में पुल निर्माण कार्य कई वर्षों से अधूरा है. एक दशक पूर्व बंडा पुल का निर्माण कार्य लगभग 90 लाख रुपये की लागत से प्रारंभ हुआ था, परंतु सामान की चोरी आदि कारणों से संवेदक द्वारा कार्य अधूरा छोड़ दिया गया. वहीं एक वर्ष पूर्व पुनः बंडा पुल की निविदा निकाली गयी, लेकिन क्रियान्वयन एजेंसी महेश कुमार गुप्ता द्वारा काफी सुस्त गति से काम किया जा रहा है. ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल द्वारा लगभग साढ़े चार करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. पुल का निर्माण कार्य को अप्रैल माह में पूर्ण करना था, लेकिन पुल का निर्माण कार्य महज 70 प्रतिशत ही हो पाया है.इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुल निर्माण की गति किस प्रकार की है. वहीं विगत दिनों ग्रामीणों द्वारा पुल निर्माण में घटिया बालू के उपयोग करने को लेकर रोक लगायी गयी थी. ग्रामीणों का कहना है पुल का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए.इसमें किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जायेगा. ठेकेदार द्वारा पुल निर्माण में धड़ल्ले से घटिया किस्म के सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. जो कि आने वाले समय में दुर्घटना का कारण बन सकता है. अन्य रास्ते से कैरो आने के लिए लगभग दस किलोमीटर की अधिक दूरी तय करनी पड़ती है.इस बारिश में बंडा का सम्पर्क कैरो से बिल्कुल कट गया है. नदी भरने से कैरो आने वाले छात्र-छात्राओं को आकाशी नरौली होते आना पड़ रहा जो काफी दूर हो जाता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version