लोहरदगा. एमएलए महिला कॉलेज में इंटर आर्ट्स की टॉपर विजयलक्ष्मी साहू बनी है. लोहरदगा बीआइडी निवासी विजय साहू और प्रियंका देवी की बेटी विजय लक्ष्मी ने 382 अंक हासिल किए हैं. विजयलक्ष्मी आइएएस अधिकारी बनना चाहती हैं. सुमीना तिर्की 381 अंक के साथ कॉलेज की सेकंड टॉपर बनी है. कश्मीरा फलक 369 अंक के साथ कॉलेज में तीसरे, आलिया अलीम 362 अंक के साथ चौथे और ममता कुमारी 359 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रही हैं. प्रिंसिपल स्नेह कुमार ने बताया कि कॉलेज का रिजल्ट 96.73 प्रतिशत रहा है. 240 छात्राएं प्रथम श्रेणी, 412 द्वितीय श्रेणी और नौ छात्राएं तृतीय श्रेणी से परीक्षा पास की हैं.कॉलेज के सभी शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सफल छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
संबंधित खबर
और खबरें