भंडरा की जर्जर सड़कों से ग्रामीण बेहाल, ठेकेदारों की लापरवाही उजागर

भंडरा की जर्जर सड़कों से ग्रामीण बेहाल, ठेकेदारों की लापरवाही उजागर

By SHAILESH AMBASHTHA | July 7, 2025 9:25 PM
feature

भंडरा़ लगातार बारिश के कारण भंडरा प्रखंड की अधिकांश ग्रामीण सड़कों की हालत बद से बदतर हो गयी है. जिन सड़कों की मरम्मत का कार्य पहले से चल रहा था, वे भी समय पर पूर्ण नहीं हो सकीं, जिससे उनकी स्थिति और खराब हो गयी है. भंवरो पंचायत की सभी सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. भंडरा से भंवरो जाने वाली मुख्य सड़क की हालत बेहद खराब है. गड्ढों में पानी भरने से वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अमर शहीद पांडे गणपत राय स्मारक स्थल और निश्चल पब्लिक स्कूल के पास भी जलजमाव की समस्या बनी हुई है, जिससे विद्यार्थियों को भी काफी कठिनाई हो रही है. भंडरा से सोरंडा तक चार किलोमीटर सड़क की मरम्मत का कार्य बारिश से चार महीने पहले शुरू हुआ था, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण यह कार्य अब तक अधूरा है. इससे लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कत हो रही है. ठेकेदारों की मनमानी से मरम्मत कार्य बाधित हुआ है : जेइ : कनीय अभियंता जितेंद्र पंडित ने बताया कि ठेकेदारों द्वारा मनमानी किये जाने से मरम्मत कार्य बाधित हुआ है. भंवरो पंचायत की सेमरा चौक से वेदाल चौक तक की सड़क की हालत भी दयनीय है. यहां भी अधूरा कार्य लोगों की परेशानी का कारण बन गया है. ग्रामीणों ने समय पर निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version