विशाल कांवर यात्रा में विधि व्यवस्था बनाये रखने में उपायुक्त व एसडीओ से मांगा गया सहयोग सुख शांति और हरियाली के लिए वर्षों से कर रहे जलाभिषेक : बलराम कुमार महाकाल क्लब के आजीवन संरक्षक सहित पदाधिकारी ने जिला उपायुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी को अंगवस्त्र भेंटकर दिया सम्मान फोटो. डीसी को सम्मानित करते बलराम कुमार फोटो. एसडीओ को भी आमंत्रित किया गया लोहरदगा. महाकाल क्लब चंद्रशेखर आज़ाद चौक तेतरतर के बैनर तले 13 जुलाई दिन रविवार को सावन की पहली सोमवारी को लेकर विशाल कांवर यात्रा निकाली जायेगी. जिसमें रांची स्थित भोले बाबा के दरबार पहाड़ी मंदिर में जलाभिषेक के लिए लगभग 2 हजार की संख्या में शिवभक्त 80 किमी की पैदल यात्रा करेंगे. आयोजन की तैयारी अंतिम चरण पर हैं. जत्था में शामिल रहने वाले शिवभक्तों को हर एक प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर समिति दिन-रात तैयारियों में जुटा है. इसी क्रम में शुक्रवार को महाकाल क्लब के आजीवन संरक्षक सह पूर्व नप उपाध्यक्ष बलराम कुमार की अगुवाई में पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला उपायुक्त डॉ ताराचंद और जिला अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार से उनके कार्यालय पहुंच मिला. जहां सर्वप्रथम उन्हें कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी दी गई. कार्यक्रम से एक दिन पूर्व 12 जुलाई को संध्या 3 बजे से बाइक शोभायात्रा निकाले जाने की भी जानकारी दी गयी. आजीवन संरक्षक द्वारा उपायुक्त और एसडीओ को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मान भी दिया गया. पैदल कांवर यात्रा के दौरान शिवभक्तों को सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने को लेकर हर एक प्रकार से सहायता भी मांगी गयी. साथ ही विधि व्यवस्था बनाये रखने का भरोसा भी दिलाया. मौके पर दोनों पदाधिकारियों ने भी भक्तों को सुरक्षा और विधि व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया. समिति के आजीवन संरक्षक ने बताया कि उक्त आयोजन बीते 20 वर्षों से निरंतर जारी है. प्रत्येक वर्ष जत्था में शिव भक्तों की संख्या भी बढ़ रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए समिति हर एक कदम पर सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रहा है.उन्होंने बताया रास्ते में भक्तों के लिए ठहरने और भोजन की भी व्यवस्था विभिन्न समितियां के माध्यम से करायी जायेगी. उन्होंने सनातन धर्मावलंबियों से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाते हुए एकजुटता दिखाने की अपील की है.बलराम कुमार ने बताया अब तक 20 वर्षों में शांतिपूर्ण व भव्य रूप से कार्यक्रम को संपन्न कराया जाता रहा है. इस वर्ष भी कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की जायेगी. मौके पर मुख्य रूप से महाकाल क्लब के अध्यक्ष रितेश कुमार, महामंत्री निश्चय वर्मा, संयोजक अमित वर्मा,रुद्र कुमार, विक्रम चौहान, सचिन सिंघानिया, उपाध्यक्ष रोहित ओझा, हिमांशु केशरी, प्रवीण ठाकुर, सुमित घोष, आयुष गोयल,राज वर्मा सहित अन्य शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें