लोहरदगा. सदर थाना पुलिस ने बीते दिनों चोरी की घटना में फरार चल रहे एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त अरुण उरांव उर्फ लैला (21 वर्ष), पिता बंधु उरांव, आदर्श नगर निवासी है. उसे बीएस कॉलेज मोड़ के पास से पकड़ा गया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी गयी काले रंग की पैशन प्रो बाइक (जेएच08जी-9996) बरामद की है. अरुण उरांव एक सक्रिय अपराधी है जो रांची और लोहरदगा के कई थाना क्षेत्रों में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देता रहा है. उसके खिलाफ लोहरदगा थाना में 5, टाटीसिलवे (रांची), लापुंग और चतरा थाना में मामले दर्ज हैं. ज्ञात हो कि 24 जुलाई को जूरिया के पास पांच लोग एक घर में चोरी करते पकड़े गये थे, जिसमें दो अभियुक्तों से देसी कट्टा, बाइक, 7.5 केबी का जेनरेटर और एक पिकअप वाहन बरामद किया गया था, जबकि तीन भागने में सफल रहे थे. लोहरदगा थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही थी. छापामारी दल में थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. सांसद सुखदेव भगत ने दिशोम गुरु के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की
संबंधित खबर
और खबरें