देश की सेना पर हमें गर्व है, भयभीत हैं दुश्मन

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद लोहरदगा जिले में हर्ष का माहौल है.

By ANUJ SINGH | May 18, 2025 8:46 PM
an image

लोहरदगा. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद लोहरदगा जिले में हर्ष का माहौल है. लोग भारतीय सेना के पराक्रम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं .लोगों ने देश के वीर सैनिकों के सम्मान में तिरंगा यात्रा भी निकाली और सेना के प्रति सम्मान प्रकट किया .इस मुद्दे पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है .लोहरदगा केमिस्ट एंड डगीस्ट एसोसिएशन के सचिव पवन कुमार गौतम ने कहा कि हमारे देश की सेनाने जो पराक्रम दिखलाया है, वह काबिले तारीफ है. पाकिस्तान को उसके घर में ही धूल चटा दिया. यह हमारी सेना का पराक्रम को दिखाता है .भारतीय सेना पर हमें गर्व है. सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश मिश्रा ने कहा कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देकर भारतीय सेना ने जो वीरता दिखायी है, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए, वह कम है .युवा व्यवसायी अनुप दास ने कहा कि भारतीय सेना आज विश्वभर में अपनी वीरता का परचम लहरा रही है. सेना जो काम ऑपरेशन सिंदूर में कर दिखाया है, उसकी तारीफ निश्चित रूप से होनी चाहिए और भारतीय सेवना पर हम सभी को गर्व है. अंजुमन इस्लामिया के नाजीम-ए-आला हाजी जब्बारुल ने कहा कि भारतीय सेना के पराक्रम को हम सब सैल्यूट करते हैं. हमारे देश की सेना सबसे मजबूत सेना है. और पाकिस्तान को उसने जो करारा जवाब दिया है, उससे हम सभी गौरवान्वित हैं. पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब मिलना बहुत जरूरी था और यह काम हमारी सेना ने कर दिखाया है. साइंस फोर सोसाइटी के संजय बर्मन ने कहा कि भारतीय सेना की जितनी तारीफ की जाए, वह कम है. भारतीय सेना पर हम सबों को गर्व है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version