भावनात्मक परिपक्वता पर वेबिनार, प्रशिक्षुओं को मिले उपयोगी सुझाव

विराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन, टिको कुड़ू में आइक्यूएसी के तत्वावधान में भावनात्मक परिपक्वता कैसे प्राप्त करें व सुधारें विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया

By DEEPAK | May 28, 2025 10:41 PM
an image

कुड़ू. अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन, टिको कुड़ू में आइक्यूएसी के तत्वावधान में भावनात्मक परिपक्वता कैसे प्राप्त करें व सुधारें विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम हाइब्रिड मोड में आयोजित हुआ. मुख्य संरक्षक कॉलेज के सचिव इंद्रजीत कुमार भारती, आयोजन सचिव प्राचार्या डॉ. प्रतिमा त्रिपाठी तथा आयोजन समन्वयक पंकज कुमार भारती थे. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. वेबिनार की मुख्य वक्ता कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन की डीएलएड विभागाध्यक्ष डॉ. रेणु ने बताया कि भावनात्मक परिपक्वता पहचानने और सुधारने के लिए आत्मचिंतन, डायरी लेखन, निर्णय में संयम, रचनात्मक संवाद और सकारात्मक जीवनशैली जरूरी है. प्राचार्य डॉ. प्रतिमा त्रिपाठी ने अपरिपक्वता की पहचान और उससे बचाव के उपाय बताये. अंतिम सत्र में प्रशिक्षुओं के प्रश्नों का समाधान भी किया गया. कार्यक्रम में कॉलेज के संदीप, पवन, ममता, रेणुका, शशि, आफताब, अंकिता, सुषमा, यशोदा, चंदन सहित कई प्रशिक्षु उपस्थित रहे. मंच संचालन सर्वोत्तम और ममता ने किया तथा पंजीकरण व फीडबैक ऑनलाइन माध्यम से लिया गया. कॉलेज सचिव इंद्रजीत कुमार भारती ने कहा कि इस तरह के विषय समय की मांग है. कॉलेज में समय-समय पर ऐसे नि:शुल्क शैक्षणिक आयोजन होते हैं, जो प्रशिक्षुओं के समग्र विकास में सहायक है. वेबिनार में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version