उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उवि में बाल संसदों ने शपथ लिया

.उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय लोहरदगा में बाल संसद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | May 17, 2025 8:30 PM

लोहरदगा.उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय लोहरदगा में बाल संसद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संत स्तानिसलास उच्च विद्यालय लोहरदगा के प्रधानाध्यापक फादर इग्नासियुस कुजूर उपस्थित हुए. भारत की संविधान की प्रस्तावना को प्रस्तुत कर बाल संसद के चयनित उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गयी. सभी चयनित उम्मीदवारों को कैप व बैज लगाकर शपथ ग्रहण कराया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को कर्तव्य, चरित्र निर्माण एवं ईमानदारी पूर्वक अपने लक्ष्य का निर्धारण कर अपनी सफलता की ओर आगे बढ़ते रहना है. अपने संबोधन में उन्होंने छात्राओं को बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए प्रेरित किया. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर असरीता कंडुलना ने दिया. मंच का संचालन कर अजय ने किया. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विद्यालय के समस्त शिक्षक सिस्टर आशा, सिस्टर पुष्पा, सिस्टर मॉदेस्ता, सिस्टर मुक्तामणि, सर शेखर, अनूप, ओमान, सचिन, मिस हेमलता, सरोज, अनिता, स्नेहा, नित्या, मरीयत, अनुपमा, खुशनुमा के सहयोग से हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article