सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद राहुल गांधी से माफी की मांग

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद राहुल गांधी से माफी की मांग

By SHAILESH AMBASHTHA | August 5, 2025 8:08 PM
an image

लोहरदगा. भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश सिंह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से देश से माफी मांगने की मांग की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपने देश की बेहतरी के लिए सोचना चाहिए़ उन्होंने यह बयान सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी के बाद दिया, जिसमें कोर्ट ने राहुल गांधी को सोशल मीडिया पर चीन को लेकर की गयी टिप्पणी पर फटकार लगायी है. ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि कोर्ट ने साफ कहा है कि राहुल गांधी यह कैसे कह सकते हैं कि चीन ने भारत की 2000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है. इस दावे का कोई प्रमाण नहीं है. यह बयान विपक्ष के नेता के पद की गरिमा के खिलाफ है. भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह ने कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि पंडित नेहरू की सरकार ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता चीन को सौंप दी थी. 1962 के युद्ध के बाद नेहरू ने लोकसभा में कहा था कि चीन ने जिस जमीन पर कब्जा किया है, वहां घास भी नहीं उगती. ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि राहुल गांधी उसी परंपरा का पालन कर रहे हैं और देश की जनता ऐसे नेताओं को समय पर जवाब जरूर देगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version