चलती ट्रेन में घायल हुआ युवक, आरपीएफ ने पहुंचायी मदद

चलती ट्रेन में घायल हुआ युवक, आरपीएफ ने पहुंचायी मदद

By SHAILESH AMBASHTHA | July 20, 2025 8:22 PM
an image

लोहरदगा. लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर नियमित जांच के दौरान आरपीएफ पोस्ट लोहरदगा में ड्यूटी पर तैनात एएसआइ एमके सिंह तथा उनकी टीम ने एक युवक को देखा, जो चलने में असमर्थ था. पूछताछ में उसने अपना नाम समीर अंसारी (उम्र 23 वर्ष), पिता यासिम अंसारी, निवासी रामगढ़, थाना रांगरह, जिला पलामू बताया. समीर ने बताया कि वह अपने चचेरे भाइयों शमशेर अंसारी और समसर अंसारी के साथ ट्रेन संख्या 18632 (डाल्टनगंज-रांची एक्सप्रेस) से यात्रा कर रहा था. वह ट्रेन के फुटबोर्ड पर बैठा था और पैर बाहर लटकाये था. चलती ट्रेन के दौरान उसका पैर प्लेटफॉर्म के किनारे से टकरा गया, जिससे दोनों टखनों में चोट लग गयी. सूचना मिलते ही आरपीएफ ने 108 पर कॉल कर एंबुलेंस मंगवायी और घायल को भाइयों के साथ सदर अस्पताल भिजवाया. समीर ने बयान में स्पष्ट किया कि घटना के लिए रेलवे प्रशासन जिम्मेदार नहीं है. उसने और उसके परिवार ने आरपीएफ की तत्परता के लिए आभार जताया. मौके पर एएसआइ एमके सिंह, कांस्टेबल एसके बेरा, धर्मेंद्र कुमार, बिनोद गोप व महिला कांस्टेबल प्रियंका कुशवाहा उपस्थित थे. एबीसीडी की टीम ने ग्रीन पार्क मांडर को हराया

किस्को. प्रखंड के राज्यकीय मध्य विद्यालय किस्को मैदान में फ्रेंडशिप क्लब किस्को द्वारा आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. मैच का उद्घाटन थाना प्रभारी सुमन मिंज एवं अन्य अतिथियों ने किया. उद्घाटन मैच एबीसीडी बनाम ग्रीन पार्क मांडर के बीच खेला गया, जिसमें एबीसीडी की टीम 1–0 से विजयी रही. थाना प्रभारी सुमन मिंज ने कहा कि खेल युवाओं के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म है. यह न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूती प्रदान करता है. शिक्षा और खेल दोनों मिलकर उज्जवल भविष्य का निर्माण करते हैं. प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं. विजेता टीमों को फ्रेंडशिप क्लब द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. मौके पर अध्यक्ष असलम अंसारी, मुख्य संरक्षक रामपाल उरांव, मतीउल्लाह परवेज, जग्गू उरांव, तबारक हुसैन अंसारी, अख्तर अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version