मंईयां सम्मान योजना से 50 लाख महिलाएं होंगी आच्छादित, पहले दिन आए 2582 आवेदन

Mainiya Samman Yojana: झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना से 50 लाख महिलाएं आच्छादित होंगी. विभाग के सचिव मनोज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस दी जानकारी.

By Ashish Srivastav | August 3, 2024 11:44 PM
an image

Mainiya Samman Yojana: महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना का लाभ 21 वर्ष से 50 वर्ष की महिलाओं को दिया जाएगा. मंईयां योजना के तहत सरकार प्रत्येक महिला को सरकार 12 हजार रुपए प्रतिवर्ष देगी.

करीब 50 लाख महिलाओं मिलेगा लाभ

सचिव ने बताया कि मंईयां योजना से महिलाओं को आच्छादित करने के लिए मिशन मोड में काम किया जा रहा है. इस योजना से राज्य की करीब 50 लाख महिलाओं को लाभ मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि योजना को सफल बनाने के लिए कैंप का आयोजन जिला स्तर पर किया जा रहा है.

पहले दिन आए कुल 2582 आवेदन

उन्होंने आगे कहा कि इस योजना से राज्य की करीब 50 लाख महिलाओं को लाभ मिल सकेगा. योजना को सफल बनाने के लिए कैंप का आयोजन जिला स्तर पर किया जा रहा है. इसके लिए विभागीय स्तर पर सभी जिला के DSWO, ADSS, CDPO को आदेश दिए गए हैं. जैप आईटी द्वारा इस योजना का पोर्टल तैयार किया गया है. योजना माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा लॉन्च को गई है और पहले दिन 4 बजे शाम तक कुल 2582 आवेदन प्राप्त हुए हैं. आवेदन अपलोड करने में नेटवर्क स्लो होने की वजह से कुछ तकनीकी अड़चनें आई थीं जिन्हें दूर कर लिया गया है.

पोर्टल के माध्यम होगा वेरिफिकेशन

मनोज कुमार ने बताया कि जैप आईटी द्वारा तैयार किए गए पोर्टल के माध्यम से ही आवेदन का वेरिफिकेशन किया जाएगा. उन्होंने जानकारी दी कि एक घंटे में ही 36 हजार हिट पोर्टल में प्राप्त हुए हैं, साथ ही एक दिन में करीब 15 लाख हिट हुए हैं. इसलिए हमें उम्मीद है कि मंईयां योजना राज्य की महिलाओं के उत्थान में भी एक कारगर कदम साबित होगी.

सभी जिलों में लगाए जा रहे कैंप

कुमार ने आगे बताया कि राज्य के सभी जिलों में कैंप लगाए जा रहे हैं और प्रत्येक कैंप में करीब 800- 1000 लोग आ रहे हैं. साथ ही प्रत्येक जिले में इस योजना की जागरूकता हेतु जागरूकता रथ 2 अगस्त को रवाना किया गया है. साथ ही, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दिशा निर्देश में विभागीय स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है.

Also read: Shravani Mela 2024: बाबा बैद्यनाथ को पसंद है सुल्तानगंज का गंगा जल, भक्त इसके लिए करते हैं कठोर तपस्या, जानें क्यों?

किसे मिलेगा लाभ?

सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि मंईयां योजना का लाभ 21 वर्ष से 50 वर्ष तक की वैसी महिलाओं को मिलेगा जो अन्य किसी पेंशन योजना का लाभ नहीं ले रही हैं. मंईयां समान योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, एपिक कार्ड, आधार लिंक्ड बैंक खाता और झारखंड के निवासी होना जरूरी है. आवेदन फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध हैं और आगामी 21 अगस्त से पोर्टल के माध्यम से आवेदन अगस्त माह के लिए जमा किए जा सकते हैं.

Also read: Army Recruitment Rally 2024: रांची में सेना भर्ती रैली 27 जुलाई से शुरू, ऐसे डाउनलोड करें एडमिड कार्ड


संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version