Manki Munda Scholarship: मंईयां सम्मान योजना के अलावा भी झारखंड सरकार बेटियों के लिए चलाती है ये खास योजना, मिलते हैं 30 हजार रुपये
Manki Munda Scholarship: झारखंड सरकार ने बीआईटी सिंदरी में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए "मानकी मुंडा छात्रवृत्ति" योजना की शुरूआत की है. इस योजना के तहत सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा महिला छात्राओं को पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है. इस लेख में पढ़िए की कैसे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
By Rupali Das | April 26, 2025 2:12 PM
Manki Munda Scholarship: झारखंड सरकार महिलाओं के लिए केवल मंईयां सम्मान योजना तक ही सीमित नहीं है. राज्य सरकार द्वारा लड़कियों और महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन्हीं में से एक है “मानकी मुंडा स्कॉलरशिप” योजना, जिसके माध्यम से सरकार छात्राओं को पढ़ाई करने के लिये ₹30,000/- तक की छात्रवृत्ति प्रदान करेगी. “मानकी मुंडा छात्रवृत्ति” योजना की शुरूआत राज्य सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा महिला छात्राओं के लिए की गई है. यह योजना विशेष रूप से बीआईटी (BIT) सिंदरी में बी.टेक. कर रही छात्राओं (नियमित एवं पार्श्व प्रवेश) के लिए एक बेहतरीन और खास अवसर है. इसका उद्देश्य राज्य की छात्राओं को तकनीकी शिक्षा में नामांकन करवाने के प्रति जागरूक करना है. इसके साथ ही छात्रवृत्ति कार्यक्रम के माध्यम से सरकार का लक्ष्य लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना और वित्तीय सहायता प्रदान करना है.
क्या है इस योजना का लाभ
इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में नामांकित छात्राओं को हर साल ₹15,000/- देगी.
इसके साथ ही सरकार द्वारा बी.टेक/बी.ई. पाठ्यक्रमों में एडमिशन ले चुकी छात्राओं को हर साल ₹30,000/- दिए जाएंगे.
ये है पात्रता मापदंड
आवेदक झारखंड राज्य का निवासी होना चाहिए.
आवेदक छात्रा होनी चाहिए.
आवेदक बीआईटी सिंदरी में बी.टेक. कार्यक्रम में दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष की छात्रा होनी चाहिए.
ऐसी छात्राएं जो पहले से ही राज्य सरकार या केंद्र सरकार से किसी अन्य छात्रवृत्ति का लाभ उठा रही हैं या उन्होंने किसी अन्य छात्रवृत्ति के लिए भी आवेदन किया है, वह इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर सकती है.
इसके साथ ही छात्रा अपने पिछले साल के एग्जाम में बिना किसी बैक पेपर के न्यूनतम 50% अंक के साथ पास होनी चाहिए.
आवेदन करने वाली छात्रा की सभी स्रोतों से वार्षिक पारिवारिक आय ₹8,00,000/- से कम होनी चाहिए.
आवेदक छात्रा झारखंड राज्य में स्थित स्कूलों से 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए. इसके अलावा लेटरल एंट्री के लिए, छात्रा को झारखंड में मौजूद किसी स्कूल/संस्थान से अपनी कक्षा 10वीं और डिप्लोमा या समकक्ष पाठ्यक्रम पास करना होगा.
कैसे करें आवेदन
इस योजना के लिए आवदेन करने वाली इच्छुक छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. इसके लिए उन्हें सरकार की आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा.
पहला चरण: छात्रा को Google फॉर्म भरना होगा और आवश्यक दस्तावेजों के साथ एक हस्तलिखित आवेदन अकादमिक अनुभाग में जमा करना होगा.
दूसरा चरण: विभाग के एचओडी द्वारा अग्रेषित एक हस्तलिखित आवेदन अकादमिक अनुभाग में जमा करें.
तीसरा चरण: मुद्रित Google फॉर्म और स्व-सत्यापित दस्तावेजों के दो सेट अकादमिक अनुभाग में जमा करें.
इन दस्तावेजों को करना होगा जमा
आय प्रमाण पत्र या वैध राशन कार्ड.
पिछले साल के सेमेस्टर की मार्क्सशीट.
10वीं और 12वीं या समकक्ष के परीक्षा प्रमाण पत्र.
डिप्लोमा/आईटीआई/बीएससी प्रमाण पत्र (लेटरल एंट्री छात्रों को प्रदान करना चाहिए).
हस्तलिखित आवेदन (छात्र द्वारा शैक्षणिक अनुभाग को संबोधित).