Home झारखण्ड पाकुड़ दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत

दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत

0
दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत

पाकुड़/लिट्टीपाड़ा. जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे में एक की मौत हो गयी. पहली घटना लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के करिओडीह करणघाटी की है. शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि घटना में किसी को चोट नहीं आई है. जानकारी के अनुसार कार ( जेएच-10सीएच/ 7266) हिरणपुर से करणघाटी की ओर जा रही थी. टिकलूडीह हटिया के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गयी, जिससे अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं दूसरी घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सेजा गांव के पास की है, जहां शनिवार की दोपहर बाद सड़क हादसे में बाइक सवार एक की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से यह घटना हुी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. पहचान कराने की कोशिश की जा रही है. घटना के बारे में भी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version