Home झारखण्ड पाकुड़ टेबल रीडिंग डालकर बिजली की बिलिंग कतई न करे एजेंसी: डीसी

टेबल रीडिंग डालकर बिजली की बिलिंग कतई न करे एजेंसी: डीसी

0
टेबल रीडिंग डालकर बिजली की बिलिंग कतई न करे एजेंसी: डीसी

संवाददाता, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में रविवार को बिजली विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. उपायुक्त मनीष कुमार ने बिलिंग एजेंसी को सख्त निर्देश दिया कि वे किसी भी हालत में टेबल रीडिंग के आधार पर बिल न जारी करें. उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का विद्युतीकरण करने और मुहर्रम त्योहार से पहले ताजिया वाले रास्तों पर तारों को ठीक करने का भी निर्देश दिया. आरडीएसएस के तहत चल रहे कार्यों में तेजी लाने के लिए कार्यरत एजेंसी को कहा गया. अनुमानित भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने सुरक्षात्मक रूप से कम समय में विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए. सभी अधिकारियों को तत्परता और पारदर्शिता के साथ कार्य करने के लिए कहा गया ताकि जनता को बेहतर सुविधा मिल सके. बैठक में विद्युत आपूर्ति अंचल साहेबगंज के अधीक्षण अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल पाकुड़/अमड़ापाड़ा के सहायक विद्युत अभियंता, कनीय विद्युत अभियंता, ऊर्जा मित्र, आरडीएसएस के कार्यरत एजेंसी के प्रतिनिधि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version