Home झारखण्ड पाकुड़ कांग्रेस नेता तनवीर आलम ने सुनी लोगों की समस्याएं

कांग्रेस नेता तनवीर आलम ने सुनी लोगों की समस्याएं

0
कांग्रेस नेता तनवीर आलम ने सुनी लोगों की समस्याएं

संवाददाता, पाकुड़. पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम ने रविवार को जनसमस्याओं को लेकर बैठक की. इस दौरान पंचायतों और नगर क्षेत्र से आए पुरुष व महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे. बैठक के दौरान आम नागरिकों ने ज़मीन विवाद, मंईयां सम्मान योजना, पेंशन योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत अनुदान में विलंब, ग्रीन कार्ड जारी न होने तथा जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र संबंधी समस्याएं रखा. कांग्रेस नेता तनवीर आलम ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर कुछ समस्याओं का तत्काल समाधान कराया. शेष समस्याओं के शीघ्र निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए. इस दौरान जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल हक़, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद उर्फ बकुल, प्रदेश सचिव सेमिनुल इस्लाम, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शाहीन परवेज, सोशल मीडिया प्रभारी पियारुल इस्लाम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version