श्रीराम कथा के आठवें दिन भरत चरित्र की कथा का किया वर्णन

भरत का चरित्र हमें सिखाता है कि हमें अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर दूसरों के प्रति प्रेम और सम्मान रखना चाहिए.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2025 6:58 PM
feature

पाकुड़. हरिणडंगा हाई स्कूल मैदान में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के आठवें दिन भरत चरित्र की कथा का वर्णन किया गया. अयोध्या से आए पारसमणि महाराज ने वर्णन किया. भरत चरित्र की कथा सुनकर श्रोता भावविभोर हो गए. कथावाचक पारसमणि महाराज ने भरत चरित्र की कथा सुनाते हुए कहा कि भरत चरित्र की कथा, जिसे रामचरितमानस में भी वर्णित किया गया है, भगवान राम के प्रति भरत के अटूट प्रेम, समर्पण और त्याग की कहानी है. इस कथा में, भरत को एक आदर्श भाई और भक्त के रूप में चित्रित किया गया है, जो अपने बड़े भाई राम के प्रति अत्यधिक श्रद्धा रखते हैं. भरत, भगवान राम के प्रति गहरी भक्ति रखते थे और उनके प्रति समर्पित थे. जब राम को 14 वर्ष का वनवास हुआ, तो भरत ने अपनी मां कैकेयी के कहने पर राज्य स्वीकार करने से इनकार कर दिया और राम की चरण पादुका लेकर 14 वर्षों तक उनकी ओर से राज्य का संचालन किया. भरत ने अपने भाई राम के प्रति इतना प्रेम प्रदर्शित किया कि उन्होंने अपने सुख-दुख को भी राम की खुशी के अधीन कर दिया. यह कथा हमें सिखाती है कि सच्चा प्रेम, समर्पण और त्याग क्या होता है. भरत का चरित्र हमें सिखाता है कि हमें अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर दूसरों के प्रति प्रेम और सम्मान रखना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version