Home झारखण्ड पाकुड़ अवैध खनन में संलिप्त लोगों के विरुद्ध 24 घंटे में करें एफआइआर : डीसी

अवैध खनन में संलिप्त लोगों के विरुद्ध 24 घंटे में करें एफआइआर : डीसी

0
अवैध खनन में संलिप्त लोगों के विरुद्ध 24 घंटे में करें एफआइआर : डीसी

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में अवैध कोयला, पत्थर, बालू उठाव, अवैध खनन, अवैध भंडारण रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिंदुवार समीक्षा की गयी. जिला खनन पदाधिकारी की ओर से की गयी कार्रवाई का ब्यौरा लिया गया. जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने डीटीओ, डीएमओ, सीओ, थाना प्रभारियों को सभी माइंस एवं क्रशर का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया. साथ ही माइंस व क्रशर क्षेत्र में सीसीटीवी नहीं लगे रहने पर कार्रवाई करते हुए उसका प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. अवैध खनन व परिवहन कार्य में कोई भी लोग संलिप्त पाए जाते हैं तो उसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने को कहा. जांच के दौरान कोई भी वाहन बिना चालान या ओवरलोडिंग पाए जाते हैं तो, वैसे वाहन मालिक एवं जिस क्रशर से लोडिंग हुआ है, उस क्रशर को भी सील करते हुए एफआइआर 24 घंटे के अंदर दर्ज करना सुनिश्चित करने की बात कही. उपायुक्त ने पदाधिकारियों को प्रत्येक दिन विभिन्न क्रशरों का औचक निरीक्षण के साथ छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की ओर से अधिकारियों को जिले के अलग-अलग क्षेत्र में संचालित क्रशर की जांच करने एवं बिना अनुमति अथवा अवैध तरीके से क्रशर का संचालन करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एवं तत्काल रूप से अवैध क्रशरों को ध्वस्त करने का निर्देश दिया. साथ ही कोल कंपनियों को कोयला लदे वाहनों में कंपलीट कवर लगाकर ही ढुलाई कराने की बात कही. साथ ही सभी चेकपोस्टों को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. वहीं उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा समिति के साथ भी बैठक की. बैठक में विगत वर्ष एवं इस वित्तीय वर्ष में घटित सभी सड़क दुर्घटनाओं एवं उनके कारणों की विस्तृत समीक्षा हुई. उपायुक्त ने भविष्य में दुर्घटनाओं को लेकर संवेदनशील रहने एवं सावधानी बरतने हेतु प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version