फिनलैंड की कंपनी झारखंड की इस परियोजना में 24 हजार करोड़ करेगी निवेश, करीब दो लाख को मिलेगा रोजगार

फिनलैंड की कंपनी सॉफ्टा झारखंड उद्यम शक्ति परियोजना में 24 हजार करोड़ रुपए निवेश करेगी. इस बाबत सॉफ्टा कंपनी के सीइओ सुनील कुमार सिंह ने झारखंड के उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव से मुलाकात की. 10 वर्षों में इससे करीब दो लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.

By Guru Swarup Mishra | January 28, 2025 5:40 AM
an image

पाकुड़-फिनलैंड की कंपनी सॉफ्टा के सीईओ सुनील कुमार सिंह ने रविवार को सर्किट हाउस में झारखंड के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव से मुलाकात की. उन्होंने अपनी टीम के साथ झारखंड से हर्ब्स (जड़ी-बूटी) और अन्य प्रकार के मेडिको एग्रीकल्चरल उत्पाद सीधे यूरोप के बाजारों में पहुंचाने के प्रोजेक्ट को लेकर मुलाकात की. इससे राज्य के लगभग दो लाख युवाओं को रोजगार मिल सकता है. उन्होंने उद्योग मंत्री से झारखंड उद्यम शक्ति परियोजना पर विस्तृत चर्चा की. कंपनी के सीईओ ने कहा कि उनका उद्देश्य न केवल झारखंड को एक अग्रणी एग्रीकल्चर हब बनाना है, बल्कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं और महिलाओं को सशक्त करते हुए रोजगार का अवसर प्रदान करना है. झारखंड उद्यम शक्ति परियोजना झारखंड के सामाजिक और आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही अगली बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें परियोजना के डिटेल्ड पार्टनरशिप मॉडल, निवेश नीति और संभावित विस्तार योजनाओं पर चर्चा की जायेगी. मंत्री ने सीईओ को आश्वस्त किया कि मौजूदा झारखंड सरकार हर हाल में युवाओं के रोजी-रोटी के लिए पलायन रोकना चाहती है. सरकार झारखंड उद्यम शक्ति परियोजना को मील का पत्थर बनाएगी और परियोजना के लिए भूमि की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. कंपनी को यहां बिना किसी बाधा के काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. इस मुद्दे पर जल्द ही सचिव स्तरीय बैठक होगी.

झारखंड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नयी पहचान दिलाएगी : उद्योग मंत्री


उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने इस परियोजना को राज्य के ग्रामीण और कृषि क्षेत्र के विकास के लिए एक क्रांतिकारी कदम करार दिया. उन्होंने इसके सुचारू क्रियान्वयन के लिए हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया. मंत्री ने कहा कि यह परियोजना आर्थिक मजबूती और सामाजिक सुधार लाने में सक्षम है और झारखंड को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नयी पहचान दिलायेगी.

क्या है झारखंड उद्यम शक्ति परियोजना?


झारखंड उद्यम शक्ति परियोजना एक मेडिको एग्रीकल्चर प्रोजेक्ट है, जिसे फिनलैंड की कंपनी सॉफ्टा ने विशेष रूप से डिजाइन और विकसित किया है. इस परियोजना में 24,000 करोड़ रुपये (तीन बिलियन डॉलर) का निवेश प्रस्तावित है. इसके सफल क्रियान्वयन से अगले 10 वर्षों में झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में दो लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे.

ये भी पढ़ें: Watch Video: कौन हैं 102 करोड़ का एयरक्राफ्ट खरीदनेवाले सुरेश जालान? जिनका देश-विदेश में बज रहा है डंका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version