पाकुड़-फिनलैंड की कंपनी सॉफ्टा के सीईओ सुनील कुमार सिंह ने रविवार को सर्किट हाउस में झारखंड के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव से मुलाकात की. उन्होंने अपनी टीम के साथ झारखंड से हर्ब्स (जड़ी-बूटी) और अन्य प्रकार के मेडिको एग्रीकल्चरल उत्पाद सीधे यूरोप के बाजारों में पहुंचाने के प्रोजेक्ट को लेकर मुलाकात की. इससे राज्य के लगभग दो लाख युवाओं को रोजगार मिल सकता है. उन्होंने उद्योग मंत्री से झारखंड उद्यम शक्ति परियोजना पर विस्तृत चर्चा की. कंपनी के सीईओ ने कहा कि उनका उद्देश्य न केवल झारखंड को एक अग्रणी एग्रीकल्चर हब बनाना है, बल्कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं और महिलाओं को सशक्त करते हुए रोजगार का अवसर प्रदान करना है. झारखंड उद्यम शक्ति परियोजना झारखंड के सामाजिक और आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही अगली बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें परियोजना के डिटेल्ड पार्टनरशिप मॉडल, निवेश नीति और संभावित विस्तार योजनाओं पर चर्चा की जायेगी. मंत्री ने सीईओ को आश्वस्त किया कि मौजूदा झारखंड सरकार हर हाल में युवाओं के रोजी-रोटी के लिए पलायन रोकना चाहती है. सरकार झारखंड उद्यम शक्ति परियोजना को मील का पत्थर बनाएगी और परियोजना के लिए भूमि की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. कंपनी को यहां बिना किसी बाधा के काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. इस मुद्दे पर जल्द ही सचिव स्तरीय बैठक होगी.
संबंधित खबर
और खबरें