
महेशपुर. थाना क्षेत्र के जियापनी पावर ग्रिड से लोहे का चोरी कर भाग रहे चार लोगों को होमगार्ड जवान ने धर दबोचा है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जियापनी- अहिल्यापुर गांव स्थित अमड़ापाड़ा जियापनी बंद पावर ग्रिड में लगातार कीमती-कीमती सामानों की चोरी की घटना सामने आ रही थी. इसको लेकर विभाग द्वारा जियापानी पावर ग्रिड में पांच होमगार्ड जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया. वहीं शुक्रवार को जियापानी पावर ग्रिड के होमगार्ड जवान मृत्युंजय दास, वहीदुल रहमान, हुसैन अंसारी, तरुण हेंब्रम को गुप्त सूचना मिली थी कि शुक्रवार शाम को पहले से ही पावर ग्रिड से चोरी किये गये लोहे का अर्थिंग स्लैप कुल 33 पीस टोटो के माध्यम से चोरों द्वारा महेशपुर के रास्ते कबाड़ी दुकान बेचने के लिए ले जा रहा है. इसके बाद होमगार्ड जवान टोटो का पीछा कर महेशपुर बाबूपुर पुल के हनुमान मंदिर के समीप रोक कर पूछताछ करने लगे. इसी दौरान दो टोटो में सवार पांच लोगों में से एक युवक भाग निकला. वहीं जवानों ने इस मामले की सूचना महेशपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही महेशपुर थाना के एसआई अजय महतो, एएसआई प्रेम मुर्मू दल-बल के साथ महेशपुर पुल के समीप पहुंचे. जहां महेशपुर पुलिस दो टोटो समेत कुल चार लोगों को अपने साथ महेशपुर थाना ले गयी. उधर, महेशपुर पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है