Home झारखण्ड पाकुड़ 114 गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

114 गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

0
114 गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

प्रतिनिधि, पाकुड़िया. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व बंदना योजना के तहत सोमवार को पाकुड़िया सीएचसी में प्रखंड की गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पाकुड़िया सहित प्रखंड के विभिन्न गांवों से पहुंची 114 गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई. इस दौरान चिकित्सक डॉ. प्रीतम कुमारी, डॉ. गंगा शंकर साह, एएनएम बबिता कुमारी, मेरी बिना मुर्मू, अलख निरंजन कुमार, लैब टेक्नीशियन नागेश कुमार, अटल बिहारी और जोगेश प्रसाद द्वारा गर्भवती महिलाओं का रक्तचाप, वजन, हीमोग्लोबिन, यूरिन, एचआईवी, शुगर, एलब्युमिन सहित अन्य आवश्यक जांच की गई और आवश्यक दवाएं तथा परामर्श दिए गए. डॉ. प्रीतम कुमारी ने बताया कि जांच उपरांत सभी 114 गर्भवती महिलाओं को उनकी जरूरत के अनुसार दवाएं, विटामिन, आयरन, कैल्शियम और फोलिक एसिड की गोलियां निःशुल्क वितरित की गईं. उन्होंने सभी गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में ही संस्थागत प्रसव कराने की सलाह दी. शिविर में संबंधित गांवों की स्वास्थ्य सहिया भी उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version