पाकुड़. अमड़ापाड़ा प्रखंड के बोहड़ा गांव स्थित कुम्हार टोला में रविवार की शाम अचानक तेज आंधी और बारिश ने एक गरीब परिवार का छत छीन ली. शिवलाल बेसरा का मिट्टी से बना कच्चा मकान तेज हवा और मूसलधार बारिश में ढह गया. घटना शाम करीब सात बजे की है. शिवलाल बेसरा ने बताया कि भारी बारिश और तूफान के चलते मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घर में रखा चावल, धान, कपड़े सब बर्बाद हो गये. इस संकट की घड़ी में स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल सहायता पहुंचाई. मलबे से सामान निकालने में परिवार का साथ दिया. शिवलाल की पत्नी लीलमूनी मरांडी ने बताया कि सोमवार को कार्यालय बंद रहने के कारण वह सहायता के लिए आवेदन नहीं दे सका. बुधवार को बीडीओ व सीओ को आवेदन सौंपने की बात कही है. सीओ औसाफ अहमद खां ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. आवश्यक राहत सामग्री और सहायता के लिए संबंधित कर्मी को निर्देशित किया गया है. पीड़ित परिवार को जल्द ही सरकारी सहायता मुहैया कराई जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें