हिरणपुर. थाना क्षेत्र के महारो एसबीआइ ब्रांच से 4 लाख की राशि निकासी कर वापस जा रहे सीएसपी संचालक के स्टाफ से छिनतई मामले में पुलिस ने हिरणपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित प्रह्लाद कुमार साहा ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि बीते चार वर्षों से जामबाद स्थित मानिक कुमार भंडारी के सीएसपी में कार्य कर रहा हूं. 4 अगस्त को महारो एसबीआइ ब्रांच से पैसे निकालकर वापस सीएसपी जा रहे थे. इसी बीच भंडारो राधा स्टोन वर्क्स नामक क्रशर के समीप विपरीत दिशा से बाइक से आ रहे दो नकाबपोश बदमाशों ने धक्का मारकर बाइक रोक दिया. इसके बाद मेरे पास मौजूद पैसे का बैग को लेकर भाग निकला. साथ ही मेरा मोबाइल भी लेकर भागे. इसे लेकर थाना कांड सं 84/25 में केस दर्ज कर लिया गया. थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह बताया कि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें