Home झारखण्ड पाकुड़ अमड़ापाड़ा सीएचसी में छह लोगों ने किया रक्तदान

अमड़ापाड़ा सीएचसी में छह लोगों ने किया रक्तदान

0
अमड़ापाड़ा सीएचसी में छह लोगों ने किया रक्तदान

प्रतिनिधि, पाकुड़. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में प्रोजेक्ट जागृति के तहत मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में स्वास्थ्यकर्मियों एवं समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान ज्योतिन मुर्मू (एमटीएस), कालेश्वर टुडू (एसटीएस), सिबास्टिन मरांडी (एमपीडब्ल्यू) और समाजसेवी संजय रजक सहित कुल छह लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. रक्तदान के बाद सभी रक्तदाता उत्साहित नजर आए. उन्होंने दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया. शिविर में शामिल सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ खालिद अहमद ने बताया कि डीसी मनीष कुमार के निर्देशानुसार जिले में प्रत्येक 24 तारीख को रक्तदान शिविर लगाया जाता है. शिविर में डॉ शिवम कुमार, स्वास्थ्यकर्मी दिनेश चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version