Home झारखण्ड पाकुड़ ग्रामीणों को जल की गुणवत्ता की दी गयी जानकारी

ग्रामीणों को जल की गुणवत्ता की दी गयी जानकारी

0
ग्रामीणों को जल की गुणवत्ता की दी गयी जानकारी

महेशपुर. शहरग्राम गांव में गुरुवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया. जल सहिया रुक्मिणी देवी ने ग्रामीणों को जल की गुणवत्ता व इस पर आने वाले संकट से निपटने के बारे में जानकारी दी. जल चौपाल में फ्लोराइड की समस्या व उससे जुड़े समाधान के बारे में भी बताया. जल की गुणवत्ता पर चर्चा करते हुए बताया कि जल का सबसे शुद्धत्तम रूप प्राकृतिक जल है. यह पूर्णत शुद्ध रूप से नहीं पाया जाता है. कुछ अशुद्धियां जल में प्राकृतिक रूप से पाई जाती है. जल के भौतिक, रासायनिक एवं जैविक गुणवत्ता पर भी चर्चा की गयी. मौके पर सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version