मेदिनीनगर. राज्य सरकार के आदेश से एचडीएफसी ईरगो कंपनी के द्वारा फसल बीमा करने का निर्देश दिया गया है. पलामू जिले में एक लाख 17 हजार लोगों को फसल बीमा करने का लक्ष्य निर्धारित है. लेकिन फसल बीमा योजना को लेकर तीन लाख 10 हजार आवेदन जिला प्रशासन को प्राप्त हुए हैं. समीक्षा के दौरान पलामू डीसी शशि रंजन ने पाया कि लक्ष्य से करीब तीन गुना आवेदन भेजा गया है. इस मामले में डीसी ने एक लाख 75 हजार आवेदन की जांच का आदेश दिया था. इसके लिए सभी अंचल के सीओ को आवेदन भेजा गया था. जिसमें से मात्र 35 हजार आवेदन ही सही पाये गये. फर्जी पाये गये 1.40 लाख आवेदन में से 30 हजार आवेदन डुप्लीकेट थे, जबकि कुल 29 हजार वैसे आवेदन पाये गये हैं, जो केसीसी ऋण बैंक से पहले ही ले चुके हैं और पुनः फसल बीमा के लिए आवेदन कर दिया. जांच में पाया कि 200 किसानों ने जमीन से ज्यादा बीमा के लिए आवेदन कर दिया है. सिर्फ पैसा के लिए फर्जी किसान ऐसा तरकीब अपना कर आवेदन किया है. वहीं बाकी मामलों में एक ही जमीन पर परिवार के अलग-अलग लोगों ने आवेदन कर दिया है, जो जांच के क्रम में फर्जी चिह्नित किये गये. बुधवार को डीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मामले का खुलासा हुआ. बैठक में निर्देश दिया गया है कि शेष बचे हुए आवेदन को एक सप्ताह के अंदर संबंधित सीओ से जांच करा कर रिपोर्ट भेजना है. जानकारी के अनुसार प्रथम बार में 15 अगस्त से लेकर 31 अगस्त 2024 तक फसल बीमा किया गया. जबकि दूसरे बार में इसे बढ़ा कर 15 सितंबर तक किया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें