जेईई मेंस में 10 छात्रों की मिली सफलता

एनटीए द्वारा संचालित जेईई मेंस 2025 पेपर वन सेशन दो का परिणाम घोषित किये गये. इस परीक्षा में एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल के 10 छात्रों ने सफलता प्राप्त की.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 21, 2025 10:00 PM
an image

मेदिनीनगर. एनटीए द्वारा संचालित जेईई मेंस 2025 पेपर वन सेशन दो का परिणाम घोषित किये गये. इस परीक्षा में एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल के 10 छात्रों ने सफलता प्राप्त की. सफलता प्राप्त करनेवाले छात्रों में स्वरित रंजन का परसेंटाइल 98.79, आदित्य पांडेय 89.74, रोहन पांडेय 92.78 , शारिब इमाम 98.30, अंकित कुमार तिवारी 98.12 , आदर्श श्रीवास्तव 89.19, आयुषी राज 61.71, सोनाली कुमारी 90, आस्था कुमारी 94 .61 व राजनंद पटेल का परसेंटाइल 85 रहा. प्राचार्य डॉ जीएन खान ने स्मृति चिह्न देकर विद्यार्थियों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि ये परीक्षाएं लाखों छात्रों एवं उनके माता-पिता की आंखों का सपना होती हैं. जिसे पूरा करने के लिए यह विद्यालय निरंतर प्रयत्नशील व अभिभावकों के विश्वास रक्षक के रूप में कार्य कर रहा है. इस विद्यालय के छात्रों को नामचीन कोचिंग के चक्कर में फंसने की आवश्यकता नहीं है. इस विद्यालय के शिक्षकों के निरंतर प्रयास एवं उचित शैक्षणिक नीति से छात्र इस मिथक को तोड़ रहे हैं कि पलामू में रह कर बड़ी सफलता प्राप्त नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही ऑनलाइन कोर्स शुरू करने जा रहे हैं. सफलता का यह सफर सेशन वन में आठ छात्रों से शुरू होकर सेशन दो में 18 छात्रों तक पहुंचा है. उन्होंने सभी सफल छात्रों को बधाई दी. मौके पर विद्यालय के शिक्षक आलोक कुमार, सीएस पांडेय, नीरज श्रीवास्तव, एके पांडेय, जितेंद्र तिवारी, राकेश चौबे, तुषार घोष व श्री कन्हैया राय मौजूद थे. कार्यक्रम संचालन शिक्षिका मौसमी घोष ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version