आयुष चिकित्सा शिविर में 107 मरीजों का किया इलाज

पलामू जिला आयुष स्वास्थ्य समिति ने जिले के सात प्रखंडों में नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया.

By ANUJ SINGH | July 25, 2025 9:44 PM
an image

मेदिनीनगर. पलामू जिला आयुष स्वास्थ्य समिति ने जिले के सात प्रखंडों में नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. जिले के मनातू, पांकी, लेस्लीगंज, सतबरवा, रामगढ़, चैनपुर व सदर मेदिनीनगर प्रखंड कार्यालय में शिविर का आयोजन हुआ. जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन कारक व डीपीएम डॉ एमके महतो ने कई जगहों पर शिविर का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि शिविर में मरीजों की संख्या अधिक देखी गयी. करीब 700 से अधिक मरीजों का इलाज आयुष चिकित्सा पद्धति के माध्यम से किया गया.उन्होंने बताया कि आयुष चिकित्सा पद्धति के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. यही वजह है कि लोग शिविर में इलाज कराने पहुंच रहे है. शनिवार को भी इन सभी प्रखंड कार्यालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगायी जायेगी. मरीजों का स्वास्थ्य जांच करने के बाद उन्हें आवश्यक दवा दी जा रही है. सदर मेदिनीनगर प्रखंड कार्यालय में 107 मरीजों का इलाज हुआ. मौके पर आयूष सीएचओ डा इशर नेहा, डॉ प्रियंका सोनी, डॉ स्नेहलता ने मरीजों का इलाज किया. इसी तरह चैनपुर में डॉ राकेश रोशन, डॉ नसीम अंसारी,डॉ अदिति केसरी, पांकी में डॉ प्रियलता कुमारी, रामगढ़ में डॉ नवाज आलम, डॉ प्रीति कुमारी ने मरीजों का स्वास्थ्य जांचकर आयुष चिकित्सा पद्धति से इलाज किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version