वरीय संवाददाता, मेदिनीनगर नगर निगम सभी दुकानों का फिर से सर्वे करा रही है. निगम के कर्मचारी निगम क्षेत्र के सभी दुकानों का भौतिक सत्यापन करेंगे. निगम क्षेत्र में 1238 दुकान आवंटित है. जिनका फिर से सर्वे 10 दिन के अंदर पूरा कर लिया जाना है. सत्यापन के दौरान इस बात की जांच की जायेगी की नगर निगम में वास्तविक रूप से किराया किस व्यक्ति द्वारा दिया जा रहा है और संचालित कौन कर रहा है. निगम के अनुसार यदि किराया देने वाले व्यक्ति के बदले कोई दूसरा व्यक्ति उस दुकान को संचालित कर रहा है. जांच के दौरान गड़बड़ी पाये जाने के बाद ऐसे दुकानों का आवंटन रद्द किया जायेगा. रीसर्वे के दौरान दुकान संचालित करने वाले लोगों के नाम से दुकान का एग्रीमेंट कर दिया जायेगा. वास्तविक रूप से संचालित करने वाले व्यक्ति के नाम से दुकान का निगम फ्रेश एग्रीमेंट करेगा. दुकान के किराये में की जायेगी बढ़ोतरी नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत मेहता ने बताया कि काफी सालों से किराया में बढ़ोतरी नहीं किया गया है. रोड के किनारे बनाये गये दुकानों का अभी भी चार रुपये स्क्वायर फीट किराया लिया जाता है. जबकि शहर के मुख्य बाजार में किराया छह रुपये स्क्वायर फीट किराया वसूला जाता है, जो काफी कम है. बताया कि इसका किराया 15 रुपये स्क्वायर फिट तय होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिन लोगों से नये तरीके से एग्रीमेंट किया जायेगा. इसके लिए अलग से सिक्योरिटी मनी भी लिया जायेगा. रीसर्वे के दौरान यदि गड़बड़ी पायी जाती है. वैसे लोगों के दुकान का आवंटन रद्द किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें