होली पर पलामू प्रमंडल के 2354 चिह्नित लोगों को 126 का नोटिस

होली पर्व को देखते हुए पलामू प्रमंडल में 2354 लोगों को बीएनएसएस के 126 के तहत नोटिस जारी किया गया है. 126 को पहले 107 के नाम से जाना जाता था.

By SATYAPRAKASH PATHAK | March 12, 2025 8:47 PM
an image

मेदिनीनगर. होली पर्व को देखते हुए पलामू प्रमंडल में 2354 लोगों को बीएनएसएस के 126 के तहत नोटिस जारी किया गया है. 126 को पहले 107 के नाम से जाना जाता था. इस संबंध में पलामू क्षेत्र के आइजी सुनील भास्कर ने बताया कि 126 के तहत लातेहार में 713, गढ़वा में 564 व पलामू में 1077 लोगों को नोटिस जारी किया गया है. इन सभी को नोटिस का तामिला करा दिया गया है. बताया कि पलामू प्रक्षेत्र के लातेहार के 12, पलामू के 25 व गढ़वा के 22 थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न हो गयी है. होली को देखते हुए मुख्यालय से आइआरबी इको, जैप व डीएपी के सैट के जवानों को भी जगह-जगह पर ड्यूटी लगायी गयी है. संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर लिया गया है. सभी जगह पर डीसी व एसपी के आदेश से मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि होली को देखते हुए सभी पुलिस अधिकारी व जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है. विशेष परिस्थिति में संबंधित जिले के एसपी से छुट्टी लेकर जा सकते हैं. तीनों जिले में जिला कंट्रोल रूम बनाया गया है. प्रत्येक थाने से हरेक दो-दो घंटे में खैरियत रिपोर्ट लेना है. जिले के अधिकारी को भी इस बारे में सूचना देना है. डीजे बजाने के बारे में भी दिशा निर्देश जारी किया गया है. कोई भी डीजे भड़काऊ गाना व अश्लील गाना नहीं बजायेंगे, नहीं तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. तीनों जिले के दमकल वाहन को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. वे अपने वाहन में पानी भरकर तैयार रहेंगे. ताकि जरूरत पड़ने पर संबंधित जगहों पर भेजा जा सके. आइजी ने कहा कि मॉक ड्रिल भी किया जा रहा है. सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे फील्ड में अधिक समय रहें. तीनों जिले में एंटी राइट वाहन, रबड़ के बुलेट, टियर गैस पर्याप्त मात्रा में है. ताकि जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके. अवैध शराब की धर पकड़ के लिए तीनों जिले में तेजी से कार्रवाई की जा रही है. सिर्फ पलामू जिले में 1250 केजी अवैध जावा महुआ को नष्ट किया गया है. वही 35 लीटर शराब भी बरामद किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version