अंगीभूत महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद कर दी गयी है फोटो 10 डालपीएच- 2 प्रतिनिधि : मेदिनीनगर राज्यपाल के आदेश के बाद अब झारखंड के अंगीभूत महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट (12वीं) की पढ़ाई बंद कर दी गयी है. इस वर्ष से इन कॉलेजों में 12वीं के छात्रों का नामांकन नहीं लिया जा रहा है. उच्च शिक्षा विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि पहले से अध्ययनरत छात्रों को पास के प्लस टू विद्यालयों में शिफ्ट किया जाये. नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के अंतर्गत मेदिनीनगर के दो अंगीभूत कॉलेज योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज और जनता शिवरात्रि कॉलेज के छात्रों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने बताया कि सत्र 2024-26 में इन दोनों कॉलेजों में कुल 1699 छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट में पढ़ रहे हैं. इन्हें तीन शिक्षण संस्थाओं में स्थानांतरित किया जायेगा.इसमें गिरिवर प्लस टू हाई स्कूल, राजकीयकृत ब्राह्मण प्लस टू हाई स्कूल, और अनुदानित बीएन इंटर कॉलेज हैं. विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि छात्रों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा. योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज में 763 छात्राएं इंटरमीडिएट में अध्ययनरत हैं, जिनमें 293 छात्राएं विज्ञान तथा 470 छात्राएं कला संकाय में हैं. जनता शिवरात्रि कॉलेज में कुल 936 छात्र-छात्राएं हैं, जिनमें 382 विज्ञान संकाय, 397 कला संकाय और 157 वाणिज्य संकाय में नामांकित हैं. इन सभी को इसी माह में नई शिक्षण संस्थाओं में शिफ्ट किया जाना है. शिक्षा विभाग का उद्देश्य कॉलेजों को केवल उच्च शिक्षा पर केंद्रित करना है और इंटर स्तर की पढ़ाई को स्कूलों में स्थानांतरित करना है. इससे प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ होगी और छात्रों को एक संगठित वातावरण में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. सरकार ने इस बदलाव के संबंध में पत्र भी जारी कर दिया है और प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें