झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें
पुलिस ने दरवाजा तोड़कर निकाला शव
घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने पाया कि लड़की ने जिस बाथरूम में आग लगायी थी, वो अंदर से बंद था. इसके बाद पुलिस ने धक्का देकर बाथरूम का दरवाजा तोड़ा. फिर मामले की जांच में जुट गयी. बाथरूम से धुआं निकलता देखकर लोगों को मामले की जानकारी हुई. इसके बाद पड़ोसियों ने शोर मचाकर सभी को सूचित किया.
इसे भी पढ़ें साहिबगंज में नकाबपोश अपराधियों ने की दुकानदार की हत्या, दुकान में घुसकर मारी गोली
चाचा करते थे परिवार की देखभाल
मामले के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका के पिता नहीं है. इस कारण परिवार की देखभाल उसके चाचा वीरेंद्र कुमार शर्मा करते हैं. वीरेंद्र कुमार शर्मा से मामले को लेकर पूछने पर उन्होंने कहा की मृतका ने किस कारण आग लगायी, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. वीरेंद्र ने बताया कि लक्ष्मी सुबह मंदिर पूजा करने भी गयी थी. साथ ही उसकी स्नातक की परीक्षा भी चल रही थी.
लड़की का फोन जब्त
फिलहाल, पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा. इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया की लड़की के मोबाइल को जब्त किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें
JMM केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की घोषणा, नलिन सोरेन समेत 8 उपाध्यक्ष, 63 को मिली जगह, कल्पना को मिली ये जिम्मेदारी
हिज्ब उत-तहरीर के संदिग्धों ने पूछताछ में दी कई अहम जानकारी, एटीएस कर रहा सत्यापन
खूबसूरत टेराकोटा मंदिरों से सजा है झारखंड के इस गांव का इतिहास