प्रतिनिधि, सतबरवा
लगातार दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण औरंगा, मलय और कोइली नदियां उफान पर हैं। मलय डैम में पानी का स्तर 45.90 फीट तक पहुंच गया है, जो पिछले 20 वर्षों में अब तक का सबसे अधिक जलस्तर है. डैम के चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है, जिससे नजारा अत्यंत मनोरम हो गया है. डैम के स्पीलवे से ढाई फीट ऊपर तक पानी तेज गति से ओवरफ्लो कर रहा है, जिससे बोहिता और घुटूआ पंचायत का सतबरवा मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह से टूट गया है. स्थानीय लोगों को अब वैकल्पिक मार्ग से कई किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर मुख्यालय पहुंचना पड़ रहा है. डैम के कनीय अभियंता हृदय कुमार ने जानकारी दी कि लगातार बारिश के कारण जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है, लेकिन डैम की संरचना को कोई खतरा नहीं है. अधिक पानी का निकास तेजी से किया जा रहा है. इस प्राकृतिक दृश्य ने पर्यटकों और स्थानीय सैलानियों को भी आकर्षित किया है. डैम पर भारी भीड़ उमड़ रही है. कई लोग अपने परिजनों के साथ नौका विहार का आनंद ले रहे हैं, हालांकि प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की तैनाती की है. स्थानीय सैलानियों ने बताया कि करीब 20 वर्षों में पहली बार डैम में इतना पानी देखने को मिला है. लेकिन पानी की प्रचुरता के बीच भी लोग जोखिम उठाकर नौका विहार कर रहे हैं, जिससे खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है