प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू जिले में 42,754 लोगों का नाम राशन कार्ड की सूची से हटा दिया गया है. जिला आपूर्ति कार्यालय के अनुसार पहले जिले में 18,28,926 लाभार्थी दर्ज थे, जो अब घटकर 17,86,172 रह गये हैं. इनमें 16,23,648 पीएच और 1,62,524 अंत्योदय कार्डधारी शामिल हैं. आपूर्ति विभाग के अनुसार जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है, या जो अब सक्षम हो गये हैं, अथवा जिनकी शादी के बाद स्थानांतरण हुआ है और फिर भी उनका नाम जुड़ा था, उन्हें सूची से हटा दिया गया है. इसके अलावा, गलत तरीके से नाम जुड़वाने वालों का भी सत्यापन कर नाम डिलीट किया गया है. भारत सरकार द्वारा भेजी गयी ई-परफॉर्मेंस इंडिकेटर (EPI) सूची के अनुसार पलामू जिले में राशन कार्ड में 13,229 मृतकों के नाम दर्ज थे. इनमें से 5,222 का नाम पहले ही हटाया जा चुका है, जबकि बाकी का सत्यापन कर एमओ स्तर से हटाने की प्रक्रिया चल रही है.
संबंधित खबर
और खबरें