फोटो 23 डालपीएच- 22 मेदिनीनगर. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद ने शुक्रवार को शहर के छहमुहान चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान चार पहिया व दोपहिया वाहनों की जांच की गयी. जांच के क्रम में दोपहिया वाहन के कुछ चालक बगैर हेलमेट व लाइसेंस के पकड़े गये. इसमें से नौ दो पहिया वाहन को जब्त किया गया है. जब्त वाहन को शहर थाना परिसर में रखा गया है. जिसे फाइन के लिए जिला परिवहन कार्यालय भेजा गया है. गुरुवार की देर रात में दो मोटरसाइकिल चालक शराब पीकर बाइक चलाते पकड़े गये. इन्हें चालान के लिए भेजा गया है. सभी 16 दोपहिया बाइक से 18,422, एक ई रिक्शा टेंपो सवारी गाड़ी से 2150 रुपया वसूला गया. बाजार में रोड पर बीच रास्ते में जहां-तहां बाइक लगा दी गयी था. उन सभी दोपहिया वाहनों को ऑनलाइन फाइन काटा गया. जिसका फाइन 23 हजार है. अभियान के दौरान 43 हजार 572 रुपया राजस्व की प्राप्ति हुई.
संबंधित खबर
और खबरें