मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के बैरिया के पास से शिवकुमार दुबे से अपराधियों ने पांच लाख 29 हजार लूट लिया. घटना दोपहर 1:40 बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार भुक्तभोगी शिवकुमार दुबे एसबीआइ के नरसंडा शाखा से पांच लाख की निकासी की थी. इसके बाद हैंडबैग में रखे हुये थे. बैग में पहले से 29 हजार था. बाइक के हैंडल में हैंडबैग को लटका दिया. शिवकुमार दुबे बैंक के गेट से जैसे ही बाहर निकल कर जा रहे थे. वैसे ही पल्सर बाइक से दो व्यक्ति ने आकर तेजी से उनके बैग को हैंडल से निकाल लिया और बैग लेकर फरार हो गये. इस संबंध में उन्होंने शहर थाना में लिखित आवेदन दिया है. शिवकुमार दुबे विश्रामपुर थाना के बड़ीगामा के रहने वाले हैं. घटना के बाद शहर थाना की पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें