नावाबाजार. थाना क्षेत्र के तुकबेरा पाल टोला में मंगलवार की रात्रि में इंद्रदेव पाल के पुराना घर से 60 बकरी की चोरी हो गयी. अज्ञात चोरों के द्वारा घर से ताला तोड़ कर बकरी की चोरी कर ली गयी है. वहीं चोरी कर ले जाने के क्रम में चार बकरियों की रास्ते में ही मौत हो गयी, जबकि पांच बकरी घायल हो गये, जिसे चोरों के द्वारा छोड़ दिया गया. शेष 51 बकरी को लेकर चोर फरार हो गये. लेकिन किसी को कोई भनक नहीं लगी. घटना करीब बीते रात्रि 12 बजे के बाद की है. उस समय घर में सिर्फ महिलाएं थीं, पुरुष बकरी बांध कर नये घर पर चले गये थे. इस बीच अज्ञात बकरी चोरों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. इंद्रदेव पाल ने बताया कि बुधवार की सुबह पुराने घर पर पहुंचा. बकरी खोलने जा रहे थे, तब देखा कि बकरी घर का ताला टूटा हुआ है और सब बकरियां गायब हैं, इस बीच खोजबीन शुरू की, रास्ते में जहां-तहां नौ बकरियां बरामद हुईं. जिसमें चार बकरी मृत पायी गयी. जबकि पांच बकरी घायलवस्था में मिली. इसकी सूचना नावा बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार यादव को दी. जानकारी मिलने के बाद थाना के एएसआइ विपिन कुमार सिंह, मुखिया विनोद विश्वकर्मा घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. इंद्रदेव पाल ने बताया कि बकरी पालन कर वह परिवार की जीविका चलाता था. उसने बताया कि चोरों द्वारा सभी बकरी को पैर व मुंह रस्सी से कस कर बांध दिया गया था. ताकि बकरी शोर न मचा सकें. घटना में उसे करीब दो लाख का नुकसान हुआ है. इधर पुलिस मामला दर्ज कर छापेमारी अभियान चला रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि शीघ्र ही मामले का उदभेदन कर लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें