मेदिनीनगर. झारखंड अधिविद्य परिषद् की माध्यमिक परीक्षा-2025 में पलामू में 94.92 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं. पिछले साल की तुलना में इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा-2025 में 3.2 फीसदी से अधिक छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए है. रिपोर्ट के मुताबिक मैट्रिक परीक्षा 2024 में जिले के 91.90 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए थे. पिछले वर्ष राज्य में मैट्रिक की परीक्षा परिणाम में पलामू छठे स्थान पर रहा था. लेकिन इस वर्ष राज्य में आठवें पायदान पर है. मैट्रिक की परीक्षा में इस वर्ष जिला में 34,479 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिसमें 16,496 छात्र व 17,983 छात्राएं शामिल थी. 32,442 छात्र-छात्राओं ने सफलता अर्जित की है. इसमें 15,436 छात्र व 17,006 छात्राएं शामिल हैं. इस वर्ष जिले में 19,888 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं. इसमें 9,454 छात्र व 10,436 छात्राएं प्रथम श्रेणी में शामिल हैं. इसी प्रकार 51,94 छात्र व 5,730 छात्राएं कुल 10,924 छात्र-छात्राएं द्वितीय श्रेणी, 790 छात्र व 840 छात्राएं तृतीय श्रेणी, 1,025 छात्र व 971 छात्राएं मार्जिनल पास घोषित किये गये हैं. पलामू के छह विद्यार्थियों ने राज्य में भी स्थान प्राप्त किया है. वहीं जिला में 31 विद्यार्थियों ने टॉप टेन में स्थान प्राप्त किया है. जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा हाई स्कूल मेदिनीनगर की राशि कुमारी और आरके प्लस टू हाई स्कूल लामीपतरा के आशुतोष रंजन ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में छठा स्थान प्राप्त किया है. इसी प्रकार आरके हाई स्कूल पांकी के शांतनु कुमार ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में सातवां, आरके प्लस टू गर्ल्स स्कूल हुसैनाबाद के साक्षी कुमारी, आरके प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल हैदरनगर के श्वेता कुमारी, आरके प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल हुसैनाबाद की साक्षी कुमारी व सोनल कुमारी ने 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में 10वां स्थान प्राप्त की है. जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने मैट्रिक परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 3.2 छात्र-छात्राएं अधिक सफल हुए हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन में पलामू के विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत कर परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है.
संबंधित खबर
और खबरें