फोटो: 08 डालपीएच 08 प्रतिनिधि:मेदिनीनगर: रविवार को शहर के बेलवाटिका में चंद्रवंशी समाज की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सतीश कुमार ने की. अतिथि के रूप में अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश चुनाव प्रभारी सुबोध कुमार मौजूद थे. चंद्रवंशी समाज के लोगों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. बैठक में अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के पलामू जिला इकाई सत्र 2025-28 का चुनाव कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया. झारखंड प्रदेश चुनाव प्रभारी सुबोध कुमार ने कहा कि समाज के विकास के जागरूकता व एकजुटता जरूरी है. यह तभी संभव होगा जब संगठन मजबूत रहेगा. उन्होंने बताया कि झारखंड में महासभा का सांगठनिक चुनाव होना है. 29 जून को महासभा के पलामू इकाई का चुनाव कराया जायेगा. बैठक में तय किया गया कि मेदिनीनगर के पलामू क्लब में चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. उस दिन सुबह 10 से शाम तीन बजे तक मतदान होगा. इसके बाद मतगणना शुरू होगी और शाम पांच बजे चुनाव परिणाम घोषित किया जायेगा. महासभा के सांगठनिक चुनाव को संपन्न कराने के लिए पांच सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया गया. संजय किशोर सिंह को जिला चुनाव प्रभारी और कृष्ण कुमार, अधिवक्ता संतोष कुमार, गौतम चंद्रवशी, संतोष कुमार चंद्रवंशी व गौतम चंद्रवंशी को समिति का सदस्य बनाया गया. समिति को चुनाव की तैयारी शुरू करने की दिशा में काम करने का निर्देश दिया गया. मौके पर रंजन सिंह चंद्रवंशी, शंभू नाथ राम, विजय कुमार, कांती चंद्रवंशी, रीना देवी, मुकेश कुमार, प्रेम कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें