पांडू. रविवार को पांडू बजरंगबली मंदिर परिसर से कांवरियों का जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ. कांवरियों के जत्था को थाना प्रभारी विगेश कुमार राय ने भगवा झंडा दिखाकर रवाना किया.जत्था में पांडू, लवर पांडू, महुगांवा, कांती, भटवलिया, बसडीहा सहित कई गांव के लोग शामिल थे. इस अवसर पर थाना प्रभारी विगेश कुमार राय ने कहा कि बाबा के धाम जाने वाले सौभाग्यशाली होते हैं.बाबा का दरबार में मांगी हुई मन्नत भी पूरी होती है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, बिजय विश्वकर्मा, अवधेश सिंह, मंटू सिंह, उमेश विश्वकर्मा, अंबिका सिंह, अजीत विश्वकर्मा, सुरेश चंद्रवंशी सहित कई लोग जत्था में शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें