कांवरियों का जत्था देवघर के लिए रवाना

रविवार को पांडू बजरंगबली मंदिर परिसर से कांवरियों का जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ.

By ANUJ SINGH | August 3, 2025 8:22 PM
an image

पांडू. रविवार को पांडू बजरंगबली मंदिर परिसर से कांवरियों का जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ. कांवरियों के जत्था को थाना प्रभारी विगेश कुमार राय ने भगवा झंडा दिखाकर रवाना किया.जत्था में पांडू, लवर पांडू, महुगांवा, कांती, भटवलिया, बसडीहा सहित कई गांव के लोग शामिल थे. इस अवसर पर थाना प्रभारी विगेश कुमार राय ने कहा कि बाबा के धाम जाने वाले सौभाग्यशाली होते हैं.बाबा का दरबार में मांगी हुई मन्नत भी पूरी होती है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, बिजय विश्वकर्मा, अवधेश सिंह, मंटू सिंह, उमेश विश्वकर्मा, अंबिका सिंह, अजीत विश्वकर्मा, सुरेश चंद्रवंशी सहित कई लोग जत्था में शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version