विश्रामपुर. प्रखंड के सिगसीगी पंचायत के जावखांड में मंगलवार को 76 वां वन महोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पार्षद विजय रविदास, मुखिया किरण देवी, मोहम्मदगंज क्षेत्र के रेंजर प्रमोद कुमार, युवा नेता विकास यादव, पूर्व मुखिया मुलायम सिंह यादव, समाजसेवी गोपाल राम व पिंटू चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर मुख्य अतिथि विजय रविदास ने कहा कि वन क्षेत्र की रक्षा करना सभी का सामाजिक दावित्व है.जल,जंगल व जमीन प्रकृति की धरोहर है,जिसका लाभ पूरे मानव समाज को मिलता है.रेंजर प्रमोद कुमार ने कहा कि वन क्षेत्र की सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है.वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में अब तक लगभग 50 हजार पौधा 30 हेक्टेयर भूमि में लगाया गया है.जिसमें इमरती व फलदार पौधे शामिल हैं. वन अधिकारी गौरव निराला ने बताया कि स्थानीय वन क्षेत्र में लगे पौधों के संरक्षण की जिम्मेवारी पूर्व मुखिया मुंद्रिका यादव उर्फ मुलायम सिंह यादव को सौंपा गया है.कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने पौधरोपण व वितरण किया. इस दौरान दौरान जल,जंगल व जमीन बचाने का संकल्प भी लिया गया. बाल सांसदों को शपथ दिलायी गयी नावाबाजार. मंगलवार को कंडा पीएम श्री स्तरोन्नत प्लस टू उच्च विद्यालय में बाल संसद के गठन के बाद कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक सुमित शंकर के निर्देश पर मनीष कुमार गुप्ता को विद्यालय का प्रधानमंत्री के अलावा सभी कैबिनेट के मंत्रियों को शपथ दिलाया गया. बताया गया कि बाल संसद विद्यालय के संचालन में कारगर भूमिका निभायेगी. प्रधानाध्यापक सुमित शंकर ने बताया कि बाल संसद के माध्यम से लोकतांत्रिक व्यवस्था के ज्ञान देने के साथ-साथ विद्यालय को सुचारू तरीके से संचालित किया जा सकेगा. मौके पर खेल शिक्षक बिगु राम , विवेक कुमार पाठक विक्रमा कुमार दुबे , परमेश्वर गुप्ता, प्रेम गौरव ,जितेंद्र कुमार ,बृजेश सिंह जावेद अंसारी, सुलेखा रानी ,मीनाक्षी चौधरी, संगीत शिक्षिका कविता कुमारी ने बच्चों को उनके कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी.
संबंधित खबर
और खबरें