पशुओं से भरा ट्रक पलटा, चार मवेशी की मौत, कई की स्थिति गंभीर

थाना क्षेत्र के ताबर गांव के समीप रांची मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर दुधारू पशुओं से भरा एक ट्रक पलट गया. इस दुर्घटना में चार पशुओं की मौत हो गयी.

By SATYAPRAKASH PATHAK | March 11, 2025 8:25 PM
an image

सतबरवा. थाना क्षेत्र के ताबर गांव के समीप रांची मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर दुधारू पशुओं से भरा एक ट्रक पलट गया. इस दुर्घटना में चार पशुओं की मौत हो गयी, जबकि कई पशुओं की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना मंगलवार की सुबह चार बजे की बतायी जा रही है. ट्रक पशुओं को लेकर मेदिनीनगर की ओर से रांची की ओर जा रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. सूचना मिलने के बाद सतबरवा थाना एएसआइ सुबोध कुमार व संतोष साहू दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक में फंसे अन्य पशुओं को बाहर निकाला. घटना के बाद चालक व सह चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गये. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. इधर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ तौफीक अहमद ने बताया कि दुर्घटना में तीन गाय व एक गाय के बच्चा की मौत घटनास्थल पर हो गयी है. एक भैंस व एक गाय का पैर टूट गया है. अन्य पशुओं को भी चोटें आयी है. उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा पशु अधिनियम कानून बनाया गया है. मगर कानून की अनदेखी करते हुए लोग पशुओं को वाहन में क्षमता से अधिक मवेशी को लाद लिया गया है. इसकी वजह से घटना घटी है. उन्होंने बताया कि इस ट्रक में करीब एक दर्जन से भी अधिक पशु व उसके बच्चे लदे हुए थे. जो पशु क्रूरता अधिनियम बनता है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version