टेंपो व ट्रक की सीधी टक्कर में युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

थाना क्षेत्र के पांकी–बालूमाथ मुख्य पथ स्थित कारीमाटी घाटी के पास टेंपो व ट्रक में सीधी टक्कर होने से एक की मौत हो गयी.

By SATYAPRAKASH PATHAK | June 4, 2025 9:23 PM
an image

पांकी. थाना क्षेत्र के पांकी–बालूमाथ मुख्य पथ स्थित कारीमाटी घाटी के पास टेंपो व ट्रक में सीधी टक्कर होने से एक की मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना मंगलवार की रात्रि करीब नौ बजे की बतायी जाती है. दुर्घटना में 40 वर्षीय बीरेंद्र राम की घटनास्थल पर मौत हो गयी. घायलों में 36 वर्षीय गीरेंद्र राम व 50 वर्षीय सरयू राम शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए पांकी सीएचसी मेंं भरती कराया गया. यहां से गंभीर स्थिति देखते हुए दोनों घायलों को एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने बुधवार की सुबह करीब आठ बजे सड़क जाम कर दी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी राजेश रंजन दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों को समझाकर सड़क जाम हटवायी. जामकर्ता मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है. जानकारी के अनुसार बीरेद्र राम परिवार के साथ टेंपो पर सवार होकर सभी तरहसी थाना क्षेत्र के धुमा गांव से हेरहंज थाना क्षेत्र के खपिया गांव तिलक चढ़ाने जा रहे थे. इसी क्रम में कारीमाटी घाटी के पास घटना घट गयी. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. किसी तरह से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. आटो में आठ लोग सवार थे. अन्य लोगों को भी हल्की चोटें आयी है. घटना के बाद तिलक समारोह का कार्यक्रम स्थगित हो गया. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो घंटे तक इंतजार के बाद भी एंबुलेंस नहीं मिली. मजबूरन निजी वाहन से रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही मौत हो गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version