पाटन.किशुनपुर ओपी क्षेत्र के किशुनपुर हेथला स्थित छठ घाट में 20 वर्षीय युवक रौशन कुमार नहाने के क्रम में डूब गया. सूचना के बाद किशुनपुर ओपी प्रभारी नीलेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार किशुनपुर के स्वर्गीय सुखलाल पासवान का पुत्र रौशन रविवार को करीब तीन बजे दोस्तो के साथ छठ घाट नहाने गया था. इसी बीच वह गहरे पानी में चला गया, जिसमें वह निकल नहीं पाया. इसकी सूचना रौशन के दोस्तों ने ग्रामीण व किशुनपुर ओपी को दी. सूचना के बाद ओपी प्रभारी व ग्रामीण वहां पहुंचे. काफी खोजबीन किया. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया.
संबंधित खबर
और खबरें