अखिल पलामू छात्र संघ (आपसू ) के जिलाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के सामने शनिवार को एनपीयू के कुलपति डॉ दिनेश प्रसाद सिंह का पुतला दहन किया.
By DEEPAK | July 26, 2025 10:39 PM
मेदिनीनगर. अखिल पलामू छात्र संघ (आपसू ) के जिलाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के सामने शनिवार को एनपीयू के कुलपति डॉ दिनेश प्रसाद सिंह का पुतला दहन किया. मौके पर श्री रंजन ने कहा कि पलामू की धरती पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. किसी भी बाहरी तत्वों को लूट की छूट नहीं दी जायेगी. ज़िला उपाध्यक्ष कुणाल किशोर ने कहा कि एनपीयू प्रबंधन अपनी कार्यशैली में सुधार लाये. नीलांबर-पीतांबर विवि में स्मार्ट डिजिटल बोर्ड की खरीद में संज्ञान में आने के बाद आपसू मुखर हुआ. सड़क से विवि तक उग्र आंदोलन की शुरुआत की. मौके पर कुणाल, साहिल, रजत, वेदांश,अभिनव,दामोदर, अभिषेक सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे.
ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मे बच्चों ने किया कविता वाचन
मेदिनीनगर. शाहपुर न्यू टाउनशिप स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के सभागार में शनिवार को अनार सदन में कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा प्रथम से कक्षा चतुर्थ तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. कक्षावार कविता का वाचन कराया गया. प्रत्येक कक्षा के चयनित छात्रों की प्रतियोगिता करायी गयी. शिक्षकों की निगरानी में बच्चों ने पूरी लगन व गंभीरता के साथ कविता वाचन किया. विद्यालय के प्राचार्य डा एके सिंह ने कविता वाचन के लिए छात्रों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से मंच की झिझक को दूर कर आत्म विश्वास का संचार किया जा सकता है. ऐसे प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है. अनार सदन कविता वाचन प्रतियोगिता में छात्रों को तीन समूहों में बांटा गया. यह प्रतियोगिता हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में अलग-अलग हुआ. समूह अ कक्षा प्री नर्सरी से प्रेप तक समूह ब में कक्षा प्रथम व द्वितीय जबकि समूह स में कक्षा तृतीय एवं चतुर्थ तक के छात्र मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .