मेदिनीनगर. एमडीएन जीजीपीएस जमुने में सीबीएसई 12वीं की परीक्षा परिणाम बेहतर रहा. विज्ञान संकाय में स्कूल के शिक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह की पुत्री आराध्या को सर्वाधिक 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान पर रही. जबकि तृप्ति शाक्या ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही. प्राचार्य विकासचंद्र झा ने बताया कि उनके स्कूल से विज्ञान संकाय में 28 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. जिसमें तीन को कम्पार्ट लगा है. शेष सभी छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंकों से पास हुए हैं. वाणिज्य संकाय में आठ छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. जिसमें सृष्टि कुमारी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. इसने 84% अंक हासिल किया. दूसरे स्थान पर अनुज कुमार ने 74% अंक प्राप्त किया है. स्कूल के संरक्षक इंदर सिंह नामधारी ने सभी सफल छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है. स्कूल के उप प्राचार्य अनुज कुमार पाठक, शिक्षक विजय कुमार पांडेय, केयर टेकर राकेश तिवारी ने बेहतर रिजल्ट पर हर्ष व्यक्त किया है.
संबंधित खबर
और खबरें