वाद-विवाद प्रतियोगिता में अभिलाषा प्रथम

शाहपुर न्यू टाउनशिप स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में मंगलवार को 11वीं कक्षा के संकाय कला के विद्यार्थियों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित किया गया.

By DEEPAK | July 22, 2025 9:59 PM
feature

शाहपुर न्यू टाउनशिप स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में मंगलवार को 11वीं कक्षा के संकाय कला के विद्यार्थियों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित किया गया. प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में शिक्षक गौरव कुमार व सचिन संथालिया मौजूद थे. विद्यालय के प्राचार्य डॉ एके सिंह ने कहा कि वाद-विवाद प्रतियोगिता से छात्रों में आत्मचिंतन व तर्कशक्ति में वृद्धि होती है. इस विशिष्ट कौशल को अभ्यास द्वारा और भी निखारा जा सकता है. देश को राजनीति से ऊपर रखा जाना आवश्यक है, लेकिन धर्म को राजनीति से जोड़े जाने के कारण लोकतंत्र में खतरा उत्पन्न हो सकता है. .राजनीति में धार्मिक मान्यताओं को शामिल करना लोकतंत्र के लिए खतरा विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विचार रखे. विद्यार्थियों ने कहा कि समाज,धर्म और देश भिन्न विचारधारा है. न्याय और सार्वजनिक हित को लोकतंत्र पुष्ट करती है. धर्म को प्राथमिकता देने से देश को उसकी रुढ़िवादी परंपराओं की ओर ले जायेगी, यह देश की विडंबना है. धर्मनिरपेक्ष राज्य का विकास धार्मिक देशों से कहीं अधिक हुआ है. विश्व पटल पर इसका उदाहरण स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. विवेक, कर्म और सत्य-धर्म के आधार से कहीं ऊपर है. मानव अधिकारों को धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र बेहतर ढंग से संरक्षित कर सकती है. समय-समय पर राष्ट्रहित में लोकतंत्र और धर्म का समायोजन न्याय संगत है. विपक्ष में वक्ताओं ने कहा कि आय के स्रोत, परिवार और समाज से ऊपर उठकर लोग धर्म को तवज्जों देते हैं. बिना धार्मिक आस्था के नागरिकों का जीवन अपूर्ण रहता है. प्रत्येक दैनिक कार्यों में अपने धर्मों को जोड़कर देखना और उसे व्यवहार में शामिल करना धार्मिक या आध्यात्मिक विचारधारा के विरुद्ध कार्य की अपूर्णता महसूस की जाती है. धर्म को लोकतंत्र का अभिन्न अंग माना जाना चाहिए. अभिलाषा कुमारी नेे प्रथम, क्रीति कुमारी ने द्वितीय एवं अंशिका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version